खाटूश्यामजी के लिए 6वीं पदयात्रा रवाना।

अराई 31 जुलाई (केकड़ी पत्रिका/संजीव पाराशर) भगवान खाटूश्याम के दर्शन के लिए कस्बे से 6वीं पदयात्रा रवाना हुई। वार्ड पंच छोटूलाल गुर्जर की अगुवाई में भक्तगण खाटूश्यामजी के जयकारों के बीच रवाना हुए। इससे पूर्व विधि-विधान से खाटूश्याम की पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद बारिश की बौछारे के बीच ग्रामीणों ने पदयात्रियों के दल को रवाना किया।
वार्ड पंच छोटू लाल गुर्जर ने बताया कि पदयात्री अरांई से नगर, दूदू, नरेणा, फूलेरा, किशगनढ रेनवाल, जोबनेर होते हुए पांच दिन की यात्रा के बाद खाटूश्यामजी पहुंचेगे। जहां भगवान के दर्शन कर गांव की खुशहाली व सुख-समृद्धि की कामना करेंगे। पदयात्रियों में सत्यनारायण गुर्जर, गौरीशंकर माली सहित श्रद्धालु शामिल रहे। गुर्जर ने बताया कि दल में अगले गांवों में पदयात्री शामिल होंगे।