केशव इंटरनेशनल स्कूल बिजयनगर में धूमधाम से मनाया गया अंब्रेला डे

बिजयनगर 31 जुलाई (केकड़ी पत्रिका/ तरनदीप सिंह) केशव इंटरनेशनल स्कूल बिजयनगर में आज खुश मिजाज मौसम को देखते हुए प्रकृति की गोद में कक्षा पी.जी से कक्षा यूकेजी तक के विद्यार्थियों के लिए अंब्रेला डे उत्साह के साथ मनाया गया कार्यक्रम में आशीष जी सांड़ पूर्व जिला कोषाध्यक्ष अजमेर देहात,टीकम जी चौधरी पूर्व जिला प्रमुख,रजनीश जी कुमावत अध्यक्ष अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, देवेंद्र जी ,विद्यालय के निदेशक बृजराज पुरोहित सहित अन्य शिक्षक गण मौजूद रहे आज के इस कार्यक्रम का सभी विद्यार्थियों खूब जोर शोर से आनंद लिया।