शिक्षिका डॉ शकुन्तला टेलर को फिर से डॉ. ए. पी.जे.अब्दुल कलाम यूथ रत्न लीडरशिप अवार्ड -7 से नवाजा

बांदनवाड़ा/ अजमेर 30 जुलाई केकड़ी पत्रिका/चंद्र प्रकाश टेलर) ख्वाब फाउंडेशन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय युवा सम्मेलन “कलाम यूथ लीडरशिप कॉन्फ्रेंस 7.0” का आयोजन 26 से 28 जुलाई, 2025 जयपुर मे आयोजित किया गया ।
इस सम्मेलन में लेखिका, शिक्षिका एवं शिक्षाविद डॉ शकुंतला टेलर को उनके उत्कृष्ट लेखन सामाजिक कार्यों को देखते हुए उनके उद्बोधन के साथ ही ख्वाब फाउंडेशन द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय युवा सम्मेलन मेंचौबीस फीट लम्बी मूंछो वाले राम सिंह चौहन, रिम्मू फाउंडेशन के फाउंडर रिम्मू खडेलवाल, अर्चना भटाचार्यख्वाब फाउंडेशन के डायरेक्टर मुन्ना भाई के कर कमलों द्वारा “कलाम यूथ लीडरशिप 7.0 अवार्ड से नवाजा गया ।
ख्वाब फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस सम्मेलन में कई देशों के प्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता लेखक, विचारक,पर्यावरण प्रेमी इस सम्मेलन में को सम्मानित होने अवसर मिला टेलर कैंसर पीड़ित होने के बावजूद सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाती है और नारी उत्थान में एक अलख जगाने का कार्य करती है। लेखन के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करते हुए अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय , सामाजिक सिल्वर पदक, कबीर कोहिनूर सम्मान के साथ ही राज्य स्तरीय सम्मान सहित अब 402 सम्मान अपने नाम किये। स्थानीय सांसद एवं विधायक के साथ-साथ कई सामाजिक संस्थाओं द्वारा भी सम्मानित भी है।