राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नयागांव मालियान स्कूल में वृक्षारोपण किया गया

सावर 30 जुलाई केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) निकटवर्ती ग्राम नयागांव मालियान के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण अभियान के तहत रेगर महासभा के अजमेर देहात जिला अध्यक्ष गुदड़मल जगरवाल के मुख्य आतिथ्य में स्कूल परिसर में विद्यालय प्रधानाचार्य अनीता खरे व विद्यालय स्टाफ ने एक पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष गुदड़मल जगरवाल ने कहा कि हरे वृक्षों से पृथ्वी पर गहरा असर पड़ता है।वे न केवल पर्यावरण को शुद्ध करते हैं बल्कि हमारे स्वास्थ्य और जीवन के लिए भी आवश्यक है और कहा कि पेड़ हमें छाया के साथ-साथ फल, दवाइयां,आदि के साथ सबसे महत्वपूर्ण पेड़ों से हमें जीवन जीने के लिए शुद्ध हवा मिलती है।
मुख्य अतिथि गुदड़मल जगरवाल ने वहां मौजूद विद्यार्थियों से कहा कि ग्लोबल वार्मिंग के खिलाफ लड़ाई में पेड़ प्रकृति के सिपाही हैं।अतः हमें जीवन में कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। परिसर में नीम,पीपल कदंब,गुलाब,नींबू आदि सहित अन्य पौधे लगाए गए। इस दौरान प्रधानाचार्य अनीता खरे,धनसिंह मीणा,उमेश कुमार गौतम,भानु प्रताप सिंह,ज्ञानेश्वर जोशी,रमेश चंद्र खटीक,खेमराज,रामप्रसाद बैरवा,ओमप्रकाश माली,देवीलाल चौहान,कविता जैन,मीरा महावर आदि मौजूद थे।