14 October 2025

भिनाय में सिविल न्यायालय चालू करने की, की मांग

0
IMG-20250730-WA0015
  • अभिभाषक परिषद सदस्यों ने कानून मंत्री से की मुलाकात

भिनाय 30 जुलाई (केकडी पत्रिका/ चन्द्र प्रकाश) कस्बे में राज्य सरकार द्वारा सिविल न्यायालय खोलने की घोषणा के बाद भी कोर्ट नही खुलने से स्थानीय अभिभाषक परिषद ने मंगलवार को भाजपा जिला उपाध्यक्ष व एडवोकेट कैलाश लाम्बा के नेर्तत्व में शासन सचिवालय में क़ानून मंत्री जोगाराम पटेल को ज्ञापन सौंपकर भिनाय में खुले सिविल न्यायालय में न्यायिक कार्य प्रारम्भ करने की मांग की ।

अभिभाषक परिषद के सदस्यों ने बताया कि क्षेत्रीयविधायक वीरेंद्र सिंह कानावत के प्रयासों से बजट में न्यायालय की घोषणा हुई थी । लेकिन न्यायिक कार्य आज तक आरम्भ नही किया गया व ना ही न्यायिक स्टाफ भिनाय आया । ज्ञापन देने वालो मे भाजपा जिला उपाध्यक्ष कैलाश लाम्बा, अभिभाषक परिषद के संरक्षक धर्मवीर बामणिया व त्रिलोकचंद जांगिड़,अभिभाषक परिषद अध्यक्ष शिवचरण चौधरी, उपाध्यक्ष गजानंद सिंह रावत, एडवोकेट अशोक जाट कराटी शामिल थे ।

इस दौरान कानून मंत्री जोगाराम पटेल ने भिनाय में शीघ्र न्यायिक कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page