मानव की सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म है- आशीष सांड

बिजयनगर 30 जुलाई (केकड़ी पत्रिका/ तरनदीप सिंह) युवा भाजपा नेता आशीष सांड पूर्व जिला कोषाध्यक्ष अजमेर देहात ने अपने जन्मदिवस के उपलक्ष पर विभिन्न जनहित के सेवा कार्य करेंगे। कल 31 जुलाई को होटल एन. चन्द्रा पैलेस मे मानव सेवार्थ के भावना से विभिन्न निःशुल्क चिकित्सा कैम्पो का आयोजन रखा गया ! .
यह भी जान ले
श्री पी.के वी हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर बिजयनगर के संयुक्त तत्वावधान मे नेत्र रोग , हड्डी रोग , कान नाक गला , जनरल मेडिसन, दन्त रोग , व फिजियोथैरेफी का निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर व आंखो के निःशुल्क ओपरेशन एव .दो दिन की दवाईया निःशुल्क, बी पी,शुगर की जांच भी फ्री की जाएगी।
श्री कृष्ण गोपाल कालेडा अजमेर के वरिष्ठ डॉक्टर की टीम द्वारा फ्री परामर्श व दवाइयां दी जाएगी।
महिलाओं के लिए लहरिया क्वीन,रैंप वॉक,डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा हे।इनाम प्रथम 3100,द्वितीय 2100,तृतीय 1100 रखे गए हे। प्रवेश निःशुल्क हे।
.महर्षि दयानन्द सरस्वती प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र द्वारा निःशुल्क परामर्श व उपचार शिविर व आयुवैदिक काढा का वितरण
.राजस्थान पत्रिका के संयुक्त तत्वावधान में एक पेड माँ के नाम निःशुल्क तुलसी पौधा गमला सहित वितरिण होटल एन चन्द्रा पैलेस विजयनगर मे रखा गया है।
.कृष्णा हॉस्पिटल भीलवाड़ा द्वारा विभिन्न वरिष्ठ डॉक्टर्स की टीम द्वारा परामर्श व आर जी एच एस में ऑपरेशन भी किए जाएंगे।शुगर की फ्री जांच भी होंगी।
गो शाला में गायों को चारा,सब्जी,फ्रूट व गुड खिलाया जाएगा
वृद्धाश्रम में भोजन भी खिलाया जाएगा।