आदर्श वि.मंदिर उ.मा.विद्यालय में विद्वत परिषद् की प्रथम मासिक बैठक का हुआ आयोजन

बिजयनगर 30 जुलाई (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) कस्बे में मंगलवार को आदर्श वि.मंदिर उ.मा.विद्यालय में विद्वत परिषद् की प्रथम मासिक बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में विद्यार्थियों के शैक्षणिक उन्नयन, गुणवत्ता, नैतिक विकास, विषय प्रशिक्षण, कक्षा परिवीक्षण आदि पर उपस्थित सदस्यों ने विचार मंथन किया एवं इसकी क्रियान्विति पर बल दिया गया। समस्त सदस्यों ने अपने सामर्थ्यनुसार पूर्ण सहयोग देने की सहमति प्रदान की।
स्वेच्छा से विषय प्रमुख बनाकर कार्य को गति देने का निर्णय लिया गया। उक्त अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष बालमुकुंद कोगटा, प्रधानाचार्य उदयसिंह , सेवानिवृत्त डीडी डॉ. रमेश चन्द पारीक, सेवानिवृत सी बी इ ओ शबद्री नारायण मिश्रा, सेवानिवृत प्रधानाचार्य श्री लक्ष्मण लाल शर्मा, नौरतमल त्रिपाठी, गोपालस्वरूप राठौड़, रमेशचंद्र जांगिड़, सीताराम शर्मा, सेवानिवृत व्याख्याता दिनेश नारायण उपाध्याय, अशोक कुमार शर्मा उपस्थित रहे।