श्रीमती कमला कांता को नागौर महिला अध्यक्ष – ऑल इंडिया राजीव गांधी कांग्रेस कमेटी में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी

बिजयनगर 30 जुलाई (केकड़ी पत्रिका/ तरनदीप सिंह) राजस्थान जिला नागौर की श्रीमती कमला कांता को नागौर महिला अध्यक्ष – ऑल इंडिया राजीव गांधी कांग्रेस कमेटी में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है!
डॉ.भाटिया ने अपॉइंटमेंट लेटर जारी कर श्रीमती कमल कांता के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए अपेक्षा जताई है कि वे कांग्रेस की विचारधारा को जनता तक पहुंचाने में सक्रिय योगदान देंगे। साथ ही, संगठन को और अधिक मजबूत करने की दिशा में काम करेंगे।
डॉ. भाटिया ने कहा कि कांग्रेस को सशक्त बनाने के लिए सोनिया गांधी, डॉ. मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, इमरान प्रतापगढ़ी और मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में काम जारी है,यह नियुक्ति प्रदेश अध्यक्ष सलामुद्दीन अल इंडिया राजीव गांधी कांग्रेस कमेटी की अनुशंसा पर नियुक्ति श्रीमती कमल कांता की नियुक्ति इसी दिशा में एक अहम कदम है।श्रीमती कमल कांत की नियुक्ति पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खुशी की लहर है।