लायंस क्लब केकड़ी द्वारा लगाए गए 101 पौधे

कुशायता, 30 जुलाई (केकड़ी पत्रिका/ हंसराज खारोल) हरियाली राजस्थान अभियान के तहत बुधवार 30 जुलाई को निकटवर्ती ग्राम प्रान्हेडा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान में 101 छायादार फल वाले पौधे लगाए गए।

प्रांतीय सभापति लायन एस एन न्याती ने अपने विचार रखते हुए कहा कि एक पेड़ मां के नाम लगाने का संकल्प हम सभी को लेना चाहिए। इस अवसर पर स्कूल प्राचार्य श्री कैलाश चंद्र शर्मा, अध्यक्ष निरंजन चौधरी, सचिव भागचंद मूंदड़ा, कोषाध्यक्ष विनय पांड्या, क्लब प्रशासक जगदीश फतेहपुरिया लायन संजय जैन, निवर्तमान अध्यक्ष राकेश जैन, लायन सुरेंद्र सिंह राठौड़ एडवोकेट एवं घीसा लाल प्रजापत सहित विद्यालय के शिक्षक बंधु उपस्थित थे।