केकड़ी-बघेरा-टोडारायसिंह मार्ग के ग्रामीणों को बड़ी राहत: अजमेर डिपो ने शुरू की बस सेवा,श्रद्धालुओं और यात्रियों में खुशी की लहर

Oplus_16908288
केकड़ी/बघेरा 30 जुलाई(केकड़ी पत्रिका) अजमेर डिपो द्वारा अजमेर से रणथंभौर के लिए सीधी बस सेवा शुरू करने से केकड़ी-बघेरा-टोडारायसिंह मार्ग के नागरिकों ने राहत की सांस ली है।
यह रहेगा समय
लंबे समय से इस मार्ग के ग्रामीण नियमित बस सेवा की माँग कर रहे थे, जिसे अब पूरा कर दिया गया है।यह बस प्रतिदिन सुबह 6:00 बजे अजमेर से रवाना होकर बघेरा, टोडा रायसिंह, केकड़ी सहित अन्य गांवों से होती हुई दोपहर 12:30 बजे रणथंभौर पहुंचेगी। वहीं, वापसी में यह बस दोपहर 2:00 बजे रणथंभौर से रवाना होकर रात्रि 9:30 बजे अजमेर पहुँचेगी।
इस नई सुविधा से न केवल यात्रियों को राहत मिलेगी, बल्कि श्रद्धालुओं को भी रणथंभौर स्थित प्रसिद्ध त्रिनेत्र गणेश मंदिर और अभयारण्य तक सीधी पहुंच उपलब्ध हो सकेगी। गांवों के कई यात्रियों को अब निजी वाहनों या दूसरे साधनों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
ग्रामीणों ने जताया आभार
ग्रामीणों ने इस पहल पर राजस्थान रोडवेज और अजमेर डिपो का आभार व्यक्त किया है। उनका कहना है कि इस सेवा से आवागमन सुगम होगा और क्षेत्र के आर्थिक व सामाजिक जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा।गांववासियों ने उम्मीद जताई है कि भविष्य में इस मार्ग पर और भी सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी ताकि ग्रामीण परिवहन व्यवस्था और बेहतर हो सके।
विधायक शत्रुघ्न गौतम हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अजमेर डिपो की यह बस केकड़ी-अजमेर-रणथंबौर वाया केकड़ी,टोडारायसिंह,टोंक रोड़वेज बस सेवा 1 स्त से होगी शुरू,विधायक शत्रुघ्न गौतम 1 अगस्त को केकड़ी रोड़वेज बस स्टैंड से 10.15 बजे बस को हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना,अजयमेरू डिपो के मुख्य प्रबंधक रवि शर्मा भी रहेंगे मौजूद।