2 August 2025

विधवा महिला का कच्चा मकान गिरा, बेघर हुई

0
IMG-20250729-WA0049

बांदनवाड़ा/भिनाय 29 जुलाई (केकड़ी पत्रिका चंद्र प्रकाश टेलर) निकटवर्ती ग्राम सेदरिया के मजरा सवाईपुरा निवासी एक विधवा महिला का कच्चा मकान अत्यधिक बरसात से गिर गया । समाजसेवी रामनिवास प्रजापत ने बताया कि सेदरिया गांव के मजरा निवासी सम्पति पत्नी स्वर्गीय शिवराज रावत का कच्चा मकान सोमवार शाम को तेज बारिश के बाद ढह गया ।

मकान में उसका खाने पीने का सामान ,बिस्तर, कपड़े सहित रोजमर्रा के समान दब गया । विधवा महिला के पति की पांच वर्ष पूर्व मौत हो चुकी हैं। उसके एक मात्र सन्तान है जो लड़की है । ग्रामीणों ने राज्य सरकार व प्रशासन से गरीब विधवा महिला की मदद करने की मांग की है । फोटो,,1,,अपने ध्वस्त घर के साथ खड़ी विधवा सम्पति देवी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page