नियमितकरण की मांग पर पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायक संघ ने मुख्यमंत्री जी के नाम दिया ज्ञापन

आसींद 29 जुलाई (केकड़ी पत्रिका,/ विजयपाल सिंह राठौड) सोमवार 28 जुलाई 2025,र को दिन में 2:00 बजे मुखर्जी उद्यान भीलवाड़ा में राजस्थान पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायक संघ की मीटिंग जिला अध्यक्ष अरविंद सिंह राठौड के नेतृत्व में हुई। मीटिंग के बाद वहां उपस्थित सभी पंचायत शिक्षको एवं विद्यालय सहायको द्वारा मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर भीलवाड़ा को ज्ञापन देकर “मुख्यमंत्री महोदय द्वारा बजट सत्र में की गई घोषणा के अनुसार स्थाईकरण हेतु आईएएस पैटर्न में दो वर्ष अनुभव की छुट दिलाकर सभी को यथाशीघ्र नियमित करने की मांग राज्य सरकार से की गई।”
जिला अध्यक्ष अरविंद सिंह ने मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा की राज्य सरकार के चुनावी घोषणा पत्र के अनुसार सभी संविदा कर्मियों को स्थाई करने का वादा किया गया और बजट सत्र में भी आईएएस पैटर्न में 2 वर्ष की छुट देकर सभी संविदा कर्मियों को नियमित करने की घोषणा की गई। लेकिन सरकार द्वारा इस पर अभी तक कोई आदेश जारी नहीं किया गया है एवं नियमितीकरण में देरी की जा रही हैं।इसलिए यदि सरकार पंचायत शिक्षकों और विद्यालय सहायकों के स्थाईकरण में देरी करती है तो संगठन द्वारा जिले में और प्रदेश में रणनीति बनाकर तीव्र आंदोलन किया जाएगा जिसके लिए राज्य सरकार स्वयं जिम्मेदार होगी।संघ के कार्यकारी जिला अध्यक्ष, महावीर प्रसाद स्वर्णकार ने बताया कि 19 वर्षों से संविदा पर शोषित कर्मचारी पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायक जिन्होंने विभिन्न पद विद्यार्थी मित्र ,पंचायत सहायक ,विद्यालय सहायक, पंचायत शिक्षक पदों पर सेवाएं देते हुए सरकार की सभी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया है अल्प मानदेय पर बी एल ओ जैसा कार्य, शैक्षणिक कार्य ,गैर शैक्षणिक कार्य ,ग्राम पंचायत पर पट्टा अभियान ,स्वच्छ भारत मिशन अभियान ,ई ग्राम प्रभारी , नरेगा ,पालनहार ,हाउसहोल्ड सर्वे ,मिड डे मील ,मुख्यमंत्री आवास योजना, दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल योजना में सहायक के रूप में सेवाएं दी है।परंतु कर्मचारियों की अंतिम पंक्ति में खड़े शोषित पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायक अभी भी अपने नियमितीकरण से दूर हैं परंतु आज तक राज्य सरकार द्वारा स्थाईकरण की घोषणाएं थोती प्रतीत हो रही है।
संघ की मीटिंग में ओर ज्ञापन देते समय जिला अध्यक्ष अरविंद सिंह राठौड़, कार्यकारी अध्यक्ष महावीर प्रसाद स्वर्णकार, जिला महासचिव विवेक आमेटा, जिला अध्यक्ष -अरविंद सिंह राठौड़, जिला कार्यकारिणी सदस्य संपत कुमार पारीक, रोहित उपाध्याय, मोहम्मद नदीम काजी, मांडलगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष संपत शर्मा, शाहपुरा ब्लॉक अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, बनेड़ा ब्लॉक अध्यक्ष बाबूलाल सरगरा, हुरडा ब्लॉक अध्यक्ष बाबूलाल नायक, मांडल ब्लॉक अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह सहित जिले के समस्त पंचायत शिक्षक एवं विद्यालय सहायक उपस्थित थे।