15 अगस्त की तैयारियों को लेकर उपखंड कार्यालय के सभागार में बैठक सम्पन्न

मसूदा 29 जुलाई (केकड़ी पत्रिका) आगामी 15 अगस्त की तैयारियों को लेकर उपखंड कार्यालय के सभागार में बैठक सम्पन्न उपखंड अधिकारी मसूदा दीपशिखा की अध्यक्षता में हुई रूपरेखा तय15 अगस्त का मुख्य समारोह सम्राट पृथ्वीराज स्टेडियम मसूदा में सामूहिक रूप से किया जाएगा ।
आयोजन नगर के सभी सरकारी व निजी विद्यालय लेंगे भाग बैठक में, सरकारी व निजी विद्यालयों के प्रधानाचार्य तथा सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी रहे मौजूद उपखण्ड स्तरीय आयोजन की रूपरेखा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, परेड व अन्य व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई।