सेन समाज ने शिवमंदिर में जलाभिषेक कर खुशहाली की कामना की

अरांई 29 जुलाई (केकड़ी पत्रिका/ संजीव पाराशर) सेन समाज बयालीसा के अध्यक्ष अमरचंद सेन के नेतृत्व में मंगलवार को सेन समाज छात्रावास स्थित शिव मंदिर में भव्य जलाभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना से की गई। पुजारियों ने विधिवत रुद्राभिषेक व अन्य वैदिक अनुष्ठान संपन्न कराए। इ
सके पश्चात शिवलिंग पर जल, दूध, शहद, दही व घी से जलाभिषेक किया गया। पूरे मंदिर परिसर में ‘हर-हर महादेव’ के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया। अध्यक्ष अमरचंद सेन ने कहा कि सावन माह भगवान शिव की आराधना के लिए अत्यंत शुभ होता है और इस अवसर पर समाज द्वारा इस प्रकार के धार्मिक आयोजनों से न केवल सांस्कृतिक परंपराओं को बढ़ावा मिलता है, बल्कि समाज में एकता और भाईचारे की भावना भी सुदृढ़ होती है। इस मौके पर कैलाश सेन गोठियाना, अमरचंद सेन, दिलीप सेन, जवरी लाल सेन डीडवाना, फूलचंद सेन अध्यक्ष दिल्ली मण्डल-पुष्कर, जगदीश सेन देवपुरी, महेश मारोठिया पुष्कर, घीसालाल सेन किशनगढ़, बद्री विशाल सेन बिड़ला, नन्दलाल सेन कालोया, बजरंग सेन कटसूरा, गोपाल सेन अरांई, अनिल सेन, राधामोहन सेन, राजू खरवा, रामनारायण लल्लाई, दामोदर सेन, बंटी घूघरा, किशन झाड़ली, राजू सेन, हेमेंद्र सेन सहित समाज के श्रद्धालुओं ने पूजा में भाग लेकर धर्म लाभ प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण किया गया।
अध्यक्ष अमरचंद सेन ने बताया की युवाओं में धार्मिक आस्था और समाज के प्रति जिम्मेदारी की भावना प्रबल हो सके, इसके लिए हर वर्ष नियमित रूप से जलधारा का आयोजन किया जाता है।
सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर चर्चा –
अमरचंद सेन ने बताया कि सेन समाज की बैठक में सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर विचार विमर्श किया। उन्होंने बताया कि सर्वसम्मति से विवाह सम्मेलन 10 फरवरी 2026 को आयोजित करने तय किया गया। उन्होंने बताया कि सम्मेलन की तैयारियों और व्यवस्थाओं को लेकर प्रस्ताव लिए गए।