विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित : बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में 4 कक्ष बंद किए, प्राइमरी विंग हुई अन्यत्र शिफ्ट

अराई 29 जुलाई (केकड़ी पत्रिका/संजीव पाराशर) अराई उपखण्ड़ मुख्यालय स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य हेमलता शर्मा की अध्यक्षता में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में बालिका विद्यालय के भवन को लेकर चर्चा की गई। उन्होंने एसएमसी सदस्यों को स्कूल का अवलोकन करवाया। इस दौरान पुराने बने कमरों में 4 कमरे जर्जर अवस्था पाए गए।
प्रधानाचार्या शर्मा ने बताया कि हमारी प्राथमिकता बालिकाओं की सुरक्षा है। इसी को ध्यान में रखते हुए विद्यालय के 4 कक्ष को सील कर पूर्णतया बंद कर दिया गया है। निरीक्षण के दौरान कुछ कमरों को मरम्मत योग्य पाया गया।प्राइमरी विंग को किया शिफ्ट – बैठक में प्रधानाचार्य हेमलता शर्मा ने बताया कि तकनीकी अधिकारियों के भौतिक निरीक्षण के बाद जर्जर होने के कारण सदर बाजार स्थित प्राइमरी विंग को बंद कर श्रीकल्याणराय मंदिर के पास स्थित किला स्कूल में संचालित आंगनबाडी केन्द्र संख्या 4 में शिफ्ट कर दिया गया है।

बैठक में एसएमसी सदस्यों ने प्रधानाचार्या को आपात स्थिति में आवश्यक फंड खर्च करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया। सदस्यों ने प्रधानाचार्य शर्मा के प्रयासों की सराहना की और विद्यालय हित में हरसंभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया। बैठक में प्रशासक रामस्वरूप नायक, दाउद शाह, नाथूलाल शर्मा, गजानन्द राकेश, रमेश शर्मा, महेन्द्र गोस्वामी, रईस मोहम्मद सहित एसएमसी सदस्य मौजूद रहे।