विद्यालय के निकट तालाब होने से विद्यार्थियों को हादसे का खतरा

Oplus_16908288
हमीरगढ़ 29 जुलाई ( केकड़ी पत्रिका/ बंशी माली गोवलिया) हमीरगढ़ तहसील के औज्याड़ा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के पास ही तालाब बना हुआ है जिसको लेकर विद्यार्थियों को भारी बारिश के चलते हुए खतरा बना हुआ है विद्यालय के चारों तरफ चार दीवारी भी नहीं है इसे लेकर अध्यापकों द्वारा शिक्षा विभाग व विधायक को अवगत कराया गया फिर भी अभी तक चार दिवारी को लेकर 7 वर्ष बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया अगर विद्यार्थीयो के साथ कुछ घटना होती हैं तो कौन होगा जिम्मेदार ,विद्यालय में चारदीवारी का अभाव है।
गत वर्ष विद्यालय विकास कोष द्वारा तारबन्दी का कार्य करवाया गया लेकिन आवारा पशु, परिसर में प्रवेश करते है। हरियालो राजस्थान के तहत पिछली बार 500 पौधे एवं इस वर्ष 1000 पौधे लगाये गये है लेकिन चारदीवारी नहीं होने से स्टाफ एवं विद्यार्थियों की मेहनत व्यर्थ साबित हो रही है। परिसर के पीछे एक तालाब है जो मानसून में पूर्ण भर जाता है जिससे कभी भी हादसा हो सकता है चारदीवारी के अभाव में विद्यालय की सम्पत्ति को भी नुकसान हो रहा है। कुछ गैर – जिम्मेदार लोग रात को प्रवेश कर काँच, नल आदि की तोड़ फोड़ कर देते है विद्यालय में एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की भी कमी है
