भारी बारिश की चेतावनी पर अजमेर जिले में दो दिवसीय अवकाश घोषित

Oplus_16908288
- आंगनबाड़ी से 12वीं तक के विद्यार्थियों को राहत, स्टाफ को उपस्थित रहना अनिवार्य।
अजमेर/केकड़ी 29 जुलाई (केकड़ी पत्रिका) मौसम विभाग द्वारा 30 और 31 जुलाई को अजमेर जिले में भारी वर्षा की संभावना जताए जाने के बाद जिला प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए जिले भर के समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों एवं कक्षा प्री-प्राइमरी से 12वीं तक के विद्यालयों में दो दिन का अवकाश घोषित किया है।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, समग्र शिक्षा अजमेर एवं उप निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग अजमेर द्वारा भेजे गए प्रस्ताव के आधार पर जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अजमेर ने यह आदेश जारी किया।आदेश के अनुसार अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए रहेगा, जबकि समस्त शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक स्टाफ को निर्धारित समयानुसार विद्यालय में उपस्थित रहना होगा। किसी भी विद्यालय द्वारा आदेश की अवहेलना करने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।