पवित्र श्रावण मास के तीसरे सोमवार को बांदनवाड़ा कस्बे के सात शिवालयों में महादेव के जयकारों के साथ हुआ जलाभिषेक।

बांदनवाड़ा 29 जुलाई (केकड़ी पत्रिका/चंद्रप्रकाश टेलर) कस्बे में सावन माह के तीसरे सोमवार को 7 शिवालयों में महादेव के जयकारों के साथ हुआ जलाभिषेक। ग्राम का प्राचीन मंदिरचारभुजा, सीतारामजी मन्दिर जाट मौहल्ला, सत्यनारायण भगवान मंदिर,इन तीनों मन्दिरों में बांदनवाड़ा सत्यनारायण भगवान मेला कमेटी अध्यक्ष जयमल रैलाणी के नेतृत्व में 108 कांवड़ियो द्वारा लाए गए ब्रह्मा नगरी पुष्कर सरोवर के पवित्र जल से महादेव का किया जलाभिषेक।

इसी दौरान ग्रामके गुमान सिंह रावणा राजपूत के द्वारा महाकाल की नगरी उज्जैन के क्षिप्रा नदी से लाए पवित्र जल से माली मोहल्ला के लक्ष्मी नारायण मंदिर में जलाभिषेक किया। ग्राम के प्राचीन गोपीनाथ मंदिर में चतर सिंह गौड के नेतृत्व में जलाभिषेक किया एवं पंचमुखी महादेव खारी कुई मंदिर पर ब्लॉक कांग्रेस महासचिव रामलाल वैष्णव व पुजारी आजाद कुमार वैष्णव के नेतृत्व में जलाभिषेक हुआ ठीक इसी तरह से बांदनवाड़ा के पूर्व संसदीय सचिव ब्रह्मदेव कुमावत के निजी स्थान शिव मंदिर पर भी जला अभिषेक हुआ। आज पुरे दिन ग्राम के प्रत्येक शिवालयों में महादेव के जयकारे गूंज रहे थे ग्राम के राजा साहब ठाकुर वीरेंद्र सिंह राठौड़, ग्राम के पूर्व संसदीय सचिव ब्रह्मदेव कुमावत ,उद्योगपति सूर्य देव कुमावत, भारत विकास परिषद के विश्व देव कुमावत, बांदनवाड़ा सत्यनारायण भगवान मेला कमेटी अध्यक्ष जयमल रैलाणी, पंकज कुमार शर्मा ,रामस्वरूप जांदू ,सत्य प्रकाश लूनिया, विनोद कुमार वर्मा, विनोद कुमार खारोल, छोटू शर्मा, लक्की शर्मा ,रामलाल वैष्णव, श्रीमती पवन छिपा दामिनी वैष्णव रेणू वैष्णव विशाखा पारीक दीपिका जांगिड़ इन सभी भक्त गणों ने भोलेनाथ का गुणगान कर जयकारों के साथ किया जलाभिषेक।
