दो माह से नहीं खुले आंगनबाड़ी केंद्र के ताले,बिना मापदंड के डूब क्षेत्र में कर दिया आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण

- आंगनवाड़ी बच्चों को कार्यकर्ता अपने घर पर कर रही है पोषाहार का वितरण
बांदनवाड़ा 29 जुलाई केकड़ी पत्रिका/चंद्र प्रकाश टेलर) निकटवर्ती नागोला कस्बे में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक एक, सालों पुराना होने के कारण अत्यंत जर्जर और बदहाल और बिना मापदंड के तालाब के पेटे में डूब क्षेत्र में निर्माण होने के कारण आंगनबाड़ी केंद्र के चारों तरफ पानी भरा हुआ है इसी कारण पिछले 2 माह से आंगनबाड़ी केंद्र के ताले तक नहीं खुले। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बच्चों को अपने घर पर पोषाहार वितरण करके छुट्टी दे देती है।
बच्चों को घर पर पोषाहार वितरण करने के बाद आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सरकार द्वारा तय समय के अनुसार आंगनबाड़ी के पास दूसरों के घरों में बैठी रहती है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुशीला देवी जैन ने बताया कि आंगनबाड़ी का भवन तालाब के पेटे डूब क्षेत्र में बना हुआ है। तथा आंगनबाड़ी केंद्र के सामने से गुजर रही मोरी को गांव के कुछ प्रभावशाली लोगों ने मिट्टी के कट्टे डालकर मोरी को बंद कर दिया जिससे बारिश का सारा पानी आंगनबाड़ी केंद्र की चार दिवारी में भर जाता है।
इसी कारण प्रतिवर्ष आंगनबाड़ी में चारों तरफ पानी भरा रहता है। जिससे आंगनबाड़ी के कमरे जर्जर अवस्था में पहुंच गए हैं जो कभी भी गिर सकते हैं। आगे से मिले आदेशा अनुसार बच्चों को मेरे घर पर पोषाहार वितरण करके छुट्टी दे देती हूं। तथा कार्यकर्ता आंगनबाड़ी केंद्र के पास माली समाज के घर में आंगनबाड़ी के समय तक वहीं बैठे रहते हैं।

इनका कहना है
नागोला में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक एक तालाब के पेटे डूब क्षेत्र में बना हुआ है। इस कारण पानी निकासी का कोई समाधान नहीं है। आंगनबाड़ी के लिए नये भवन का प्रस्ताव बनाकर आगे भेजा जाएगा। – महावीर प्रसाद जांगिड़, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत नागोला।
नागोला में आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक एक बिना मापदंड के डूब क्षेत्र में बनाई गई है। तथा कुछ हिस्से को छोड़कर पूरी आंगनबाड़ी रामधन गुर्जर के निजी शिवाय चक खाते में बनी हुई है।- लीलाराम यादव, हल्का पटवारी, नागोला।
आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक एक कुछ हिस्से को छोड़कर पूरी मेरे खाते की जमीन में बनी हुई है। और यदि प्रशासन इस आंगनवाड़ी केंद्र को दोबारा इसी जगह अच्छी तरीके से बनवाना चाहता है तो में मेरे इस खाते की जमीन को ग्राम पंचायत को दान करने के लिए तैयार हूं। – रामधन गुर्जर, ग्रामीण, नागोला।
आंगनबाड़ी केंद्र के सामने से गुजर रही मोरी को गांव के कुछ प्रभावशाली लोगों ने मिट्टी के कट्टे डालकर मोरी को बंद कर दिया जिससे बारिश का सारा पानी आंगनबाड़ी केंद्र की चार दिवारी में भर जाता है। इसी कारण प्रतिवर्ष आंगनबाड़ी में चारों तरफ पानी भरा रहता है। जिससे आंगनबाड़ी के कमरे जर्जर अवस्था में पहुंच गए हैं जो कभी भी गिर सकते हैं। _ सुशीला देवी जैन, कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी केंद्र