झड़वासा में डाक कावड़ियों ने किया महादेव को जलाभिषेक

बांदनवाड़ा 29 जुलाई (केकड़ी पत्रिका/चंद्र प्रकाश टेलर) निकटवर्ती झड़वासा कस्बे में पहलीबार सावन के तीसरे सोमवार को डाक कावड़ियों ने गाजे बाजे व पुरे उत्साह के साथ महादेव को जलाभिषेक कर सुख शांति की प्रार्थना की कावड़ियों में बुधराज व गजराज माली, राजू खटाणा, रामधन पँवार, पवन जाट, सम्राट नायक व लक्ष्मण खारोल ने बताया की सभी डाक कावड़ियों ने केवल 150 मिनट में पुष्कर से झड़वासा 55 किलोमीटर की मेराथन दौड़ के साथ यात्रा कर नॉनस्टॉप 25 कावड़ियों ने सभी शिव भक्तों ने पहलीबार झड़वासा में महादेव को जलाभिषेक किया है इस अवसर पर झड़वासा के प्रबुद्धजनो ने सभी कावड़ियों का माला के साथ चंदन लगाकर स्वागत किया