घायल गौवंश को रेलवे ट्रैक से किया रेस्क्यू

बिजयनगर 29 जुलाई (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) शहर के निकटवर्ती गांव रतनपुरा सरदारा से रेलवे के लाइन मैन द्वारा अद्धरात्रि को वन्दे गौ मातरम चैरिटेबल ट्रस्ट को सूचना मिली की एक घायल गौवंश रेलवे ट्रैक पर है,सूचना पाने पर ट्रस्ट के गौ सेवक एंबुलैंस लेकर मौके पर पहुंचे और सड़क से 60 फुट उच्चे कठिनाई भरे रेलवे लाइन ट्रैक से गौवंश को रेस्क्यू करके ट्रस्ट के चिकित्सा केंद्र लाये जहां उनका उपचार जारी है ।

पूरे रेस्क्यू में ट्रस्ट से जुड़े मोनू गहलोत,मनन गहलोत,देवकिशन भाटी,कौशल सांखला,रोनित भाटी,धर्मराज गुर्जर,रेलवे लाइन ट्रेकर बाबू सिंह गहलोत,भरत चौरोटिया,भवानी सिंह सहित अन्य गौ सेवक उपस्थित रहे,ट्रस्ट के सभी गौभक्तों ने रेलवे लाइन ट्रेकर बाबू सिंह का आभार जताया की समय रहते उन्होनें गौ वंश की जान बचाई।