गोरधनपुरा स्कूल को डिसमेटल करने की मांग

बांदनवाड़ा/भिनाय 29 जुलाई केकड़ी पत्रिका/चन्द्र प्रकाश टेलर) निकटवर्ती ग्राम पंचायत कराटी के ग्राम गोरधनपुरा के प्राथमिक विद्यालय का भवन जर्जर व कंडम हालत में है । जर्जर भवन से ग्रामीणों ने हादसे की सम्भावना जताई ।
भाजपा नेता शैतान सिंह रावत ने बताया कि ग्राम गोरधनपुरा की रा प्रा विद्यालय का भवन काफी साल पुराना है।जो क्षतिग्रस्त होने से हादसे की संभावना बनी रहती है। उन्होंने बताया कि स्कूल एसएमसी ने जर्जर भवनों को हटाने के लिए कई बार प्रस्ताव भेज चुकी है फिर भी ग्राम पंचायत ने आज तक कोई कार्यवाही नहीं की ।
उन्होंने बताया कि जर्जर भवन तकरीबन 20 साल से बंद है। जर्जर भवन से कक्षा 1 से 5 तक के छोटे बच्चे पढ़ने के कारण हमेशा ग्रामीणों को डर बना रहता है । ग्रामीणों ने जर्जर कमरों को कंडम घोषित नए भवन स्वीकृत कराने की मांग की है ।