31 July 2025

गुजरवाड़ा शिव मंदिर में सहस्त्रधारा का हुआ भव्य आयोजन, पूर्व विधायक सुरेश टांक ने जलाभिषेक में भाग लिया।

0
IMG-20250729-WA0005

अराई 29 जुलाई (केकड़ी पत्रिका/संजीव पाराशर) निकटवर्ती गुजरवाड़ा में पवित्र सावन माह के तीसरे सोमवार को महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ। जिसमें पूर्व विधायक सुरेश टांक ने भाग लिया। अमन चैन सुख शांति की दुआ मांगी।श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ अभिषेक सहस्त्रधारा की। इस अवसर पर महादेव की विशेष पूजा अर्चना की गई तथा देव प्रतिमाओं का मनमोहक श्रृंगार किया गया।

विद्वान विप्रजनों के सानिध्य में विधिवत पूजा अर्चना एवं रुद्री पाठ तथा भगवान के सहस्त्रधारा अभिषेक किया गया। देव प्रतिमाओं का फूलों से अत्यंत आकर्षक श्रंगार किया गया। रंग बिरंगे फूलों से सजी प्रतिमाएं अनवरत जलधारा से भगवान शिव का अभिषेक किया गया। जिससे मंदिर परिसर में एक अलौकिक उर्जा का संचार हुआ। मंदिर में विराजित सभी देव प्रतिमाओं का फूलों से अत्यंत आकर्षक श्रृंगार किया गया आरती कर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया।

उसके पश्चात टांक ने अराई, छोटा लांबा ,अकोडीया, दोथली, झिरोता, मदनपुर की ढाणी गुर्जर वाडा, सरवर, भामोलाव गेहलपुर सिरोंज गोली सहित आस पास के गांवों पिछले दिनों जिन्होंने अपनों को खोया उन परिवारों के बीच पहुंच कर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देकर ढांढस बंधाया। ग्रामीणों से जनहित से जुड़े अनेक विषयों पर चर्चा की इस दौरान विभिन्न गांवों के जनप्रतिनिधि गण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page