31 July 2025

खबर का असर, पंचायत, राजस्व एवं शिक्षा विभाग ने विद्यालय भवन का लिया जायजा, तीन कमरों को जमींदोज करने का लिया प्रस्ताव

0
IMG-20250729-WA0030

बांदनवाड़ा 29 जुलाई (केकड़ी पत्रिका/चंद्र प्रकाश टेलर ) नागोला कस्बे में स्थानीय चौराहे पर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में कमरों के पीछे पानी का भराव होने के कारण नीव के पत्थर दिखाई देने लग गए। जिसको लेकर राजस्थान पत्रिका ने 27 अगस्त के अंक में ”स्कूल के कमरों की नींव के निकले पत्थर” शीर्षक से खबर प्रकाशित करने पर सोमवार को पंचायत प्रशासन से ग्राम विकास अधिकारी महावीर प्रसाद जांगिड़, राजस्व विभाग से नागोला हल्का पटवारी लीलाराम यादव, शिक्षा विभाग से पीईईओ रचना गौड़ तीनों विभाग के कारिंदे प्राथमिक विद्यालय में पहुंचे। जहां पर करीबन 115 साल पूर्व अंग्रेजों के जमाने की बने तीन कमरों को जमींदोज करने का प्रस्ताव पारित किया गया। साथ अन्य कमरों की मरम्मत करने का निर्णय भी लिया गया। तीनों विभाग के करिंदों ने प्रधानाध्यापक मीनू शर्मा को निर्देश दिया कि जब तक कमरों की मरम्मत नहीं होती तब तक आप विद्यार्थियों को कमरों में नहीं बेठाओगी। विद्यार्थियों को बरामदा एवं खुली जगह में बैठाया जाए।

इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता वैभव रायका, ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष बजरंगलाल ट्रेलर, वार्ड पंच सुनील पालीवाल,ओम प्रकाश शर्मा, प्रहलाद साहू आदि मौजूद थे। ये था मामला कस्बे में स्थानीय चौराहे पर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में कमरों के पीछे पानी का भराव होने के कारण नीव के पत्थर दिखाई देने लग गए हैं। समाजसेवी वैभव रायका ने बताया कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय के कमरों के पीछे के रेबारियों की ढाणी में पानी का भराव होने के कारण कमरों की नींव एवं दीवार के पत्थर दिखने लग गए है। जिससे कभी भी बड़ा हादसा होने का अंदेशा बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page