कुशायता में मंगलवार को 10 साल से कम आयु की लडकियों के सुकन्या योजना के अन्तर्गत खाता खोले गए

कुशायता,29 जुलाई (केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय पर मंगलवार को शाखा डाकपाल कुशायता उप डाकघर सावर के अधीक्षक डाकघर ब्यावर कमलेश प्रजापत के निर्देशन मे डाक सेवा जन सेवा मिशन के तहत शाखा डाकपाल कुशायता हरिराम शर्मा एवं शाखा डाकपाल गुलगांव बंसत शाखा डाकपाल गोरधा अमित चोहान के सहयोग से डाक विभाग की जन कल्याणकारी योजनाओं के शिविर का आयोजन किया गया है|
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय पर मंगलवार को 10 साल से कम आयु लडकियों के सुकन्यआ योजना के अन्तर्गत खाता खोला गया,आधार आंपरेटर रविकुमार द्वारा नया आधार और आधार अपडेट के कुल 13 ट्रांसलेशन किया गया ।
शिविर में 15 सैंविग अकाउंट ओपन किया गया,शिविर की अध्यक्षता ग्राम पंचायत कुशायता के सरपंच रसाल देवी खारोल के प्रतिनिधि शिवराज खारोल सावरा मीणा ने कीशिविर के आयोजन के लिए डाक विभाग के साथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर ,एड्रेस संशोधन , जन्म तिथि संशोधन,5 वर्ष से ऊपर के बच्चो के बायो मैट्रिक अपडेट ,पुरानी फोटो चेंज संबंधित कार्य किया गया।गांव की 10 साल से कम उम्र की लड़कियों के सुकन्या योजना के अंतर्गत खाते खोले गए, जिससे उनके परिवार को लड़की की पढ़ाई व शादी में वित्तिय सहायता मिलेगी।