इकलौती बेटी ने दिया मां की अर्थी को कंधा

बिजयनगर 29 जुलाई (केकड़ी पत्रिका/संवाददाता तरनदीप सिंह ब्यावर जिले के बिजयनगर कस्बे में एक बेटी ने अपनी मां की अर्थी को कंधा दिया।बिजयनगर निवासी हंसराज वाल्मीकि की धर्म पत्नी श्री मती कांता वाल्मीकिआज दिनांक 27, 07,2025 वार सोमवार हो देहांत हो गया था। परिवार में इकलौती पुत्री कविता वाल्मीकि ने बेटे का फर्ज निभाया। अर्थी को कंधा देने के साथ ही मुखाग्नि दी।इस तरह एक बेटी ने मां की सेवा के बाद अंतिम संस्कार तक के अपना कर्तव्य निभा कर समाज के लिए मिसाल पेश की।