आसींद विधायक जब्बर सिंह सांखला ने उप स्वास्थ्य केंद्र झालरिया का किया लोकार्पण

आसींद 29 जुलाई (केकड़ी पत्रिका/विजयपाल सिंह राठौड़) आसींद विधायक जब्बर सिंह सांखला ने मंगलवार प्रातः उप स्वास्थ्य केंद्र झालरिया के नवीन भवन का लोकार्पण किया। कार्यक्रम के दौरान विधायक जब्बर सिंह सांखला ने कहा, “उप स्वास्थ्य केंद्र झालरिया का नवीन भवन स्थानीय लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में मदद करेगा। हमारा उद्देश्य लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है।”
इस अवसर पर जिला महामंत्री भगवती प्रसाद शर्मा ने कहा, “यह एक महत्वपूर्ण कदम है जो स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करेगा। हमें इस तरह के कार्यक्रमों को और भी बढ़ावा देना चाहिए।”लोकार्पण कार्यक्रम में पवन मुंगड़ ने अपने संबोधन में कहा, “हमें अपने क्षेत्र के लोगों के लिए काम करना चाहिए और उनके विकास के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए।” उनके शब्दों में सच्चाई और निष्ठा की झलक दिखाई देती है।मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चैतन्य पुरी गोस्वामी ने उप स्वास्थ्य केंद्र झालरिया के लोकार्पण कार्यक्रम में चिकित्सा विभाग के बारे में जानकारी दी।

डॉ. गोस्वामी ने कहा, “हमारा उद्देश्य लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। हमने उपस्वास्थ्य केंद्र झालरिया में नवीन सुविधाएं प्रदान की हैं जिससे लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।”उन्होंने आगे कहा, “हमने चिकित्सा विभाग में कई सुधार किए हैं जिनमें स्वास्थ्य शिक्षा कार्यक्रमों का आयोजन शामिल है।”डॉ. गोस्वामी ने कहा, “हम लोगों से अपील करते हैं कि वे स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाएं और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।”उनके संबोधन में चिकित्सा विभाग की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।
कार्यक्रम का संचालन सुखदेव कुमावत और श्याम सिंह चुंडावत ने किया। इस अवसर पर जिला महामंत्री भगवती प्रसाद शर्मा, भाजपा ब्राह्मणों की सरेड़ी मंडल अध्यक्ष पवन कुमार मुंगड़, जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ चैतन्य पूरी गोस्वामी, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रीतम चंद गुप्ता, सरपंच जगदीश कुमावत, मंडल उपाध्यक्ष किशन देवासी, शक्ति केन्द्र संयोजक बालु सिंह रावत, उपसरपंच, वार्ड पंच, और बुथ अध्यक्ष उपस्थित थे।ग्राम पंचायत के जनमानस की उपस्थिति रही।