31 July 2025

अरांई बालिका विद्यालय की प्राइमरी विंग होगी जमींदोज

0
IMG-20250729-WA0001

अराई 29 जुलाई (केकड़ी पत्रिका/संजीव पाराशर) उपखण्ड़ मुख्यालय स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्राइमरी कक्षाओं का भवन जमींदोज किया जाएगा। झालावाड़ के स्कूल त्रासदी के बाद अधिकारी अलर्ट मोड पर है। शिक्षा विभाग के अधिकारी स्कूलों का दौरा कर भवनों की स्थिती का जायजा ले रहे है। इस दौरान स्कलों में भवन की जर्जर स्थिती सामने आई, जिनमें बालिका विद्यालय अरांई की एक विंग के हालात चिंताजनक पाए गए। जिसको अधिकारियों ने गिराने की सिफारिश की। वहीं कालानाड़ा में तालाब किनारे बने सीनियर सैकेण्डऱी के भवन की स्थिती जर्जर होने के कारण सार्वजनिक निर्माण विभाग से भी रिपोर्ट करवाई जाएगी।

जुगलीपुरा के उच्च प्राथमिक विद्यालय में चार कमरे जमींदोज किए जाने की सिफारिश की गई है।समग्र शिक्षा अभियान के कनिष्ठ अभियंता मनीष बघेल ने सोमवार को स्थानीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों तथा ग्रामीणों के साथ विद्यालयों का निरीक्षण कर भौतिक स्थिती देखी। जेईईएन बघेल ने बताया कि अरांई बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की तेजाजी मंदिर के पास स्थित प्राइमरी विंग का निरीक्षण किया गया। बघेल ने बताया कि बालिका विद्यालय का भवन अत्यधिक जर्जर अवस्था में है। छत में रिसाव, दीवारों में दरारें, कमजोर नींव जैसे गंभीर तकनीकी दोष देखने में मिले। भवन में शैक्षणिक गतिविधियां संचालित करना उचित नहीं है।

उन्होंने बताया कि स्कूल के पूरे भवन को जमींदोज करने की सिफारिश की गई है। जेईईएन बघेल ने बताया कि जुगलीपुरा के उच्च प्राथमिक विद्यालय में 4 कमरे की स्थिती जर्जर होने के कारण जमींदोज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कालानाडा के सीनियर सैकेण्डऱी विद्यालय तालाब के किनारे के कारण होने भवन की स्थिती चिंताजनक मिली है। सार्वजनिक निर्माण विभाग के तकनीकी अधिकारियों सेे भी भवन की रिपोर्ट करवाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page