श्री प्राज्ञ जैन भोजनशाला बिजयनगर से जैन टिफिन सेवा की शुरुआत –अब बिजयनगर व गुलाबपुरा में शुद्ध जैन भोजन घर बैठे उपलब्ध
Oplus_16908288
बिजयनगर 29 जुलाई (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिह ) शुद्धता और सात्विकता के प्रतीक श्री प्राज्ञ जैन भोजनशाला, बिजयनगर द्वारा अब शहरवासियों के लिए एक शानदार पहल की गई है। जैन धर्म के नियमों अनुसार निर्मित जैन खाना अब “जैन टिफिन सेंटर” के माध्यम से होम डिलीवरी सेवा के रूप में बिजयनगर, गुलाबपुरा एवं क्षेत्र के सभी हॉस्पिटलों में नियमित रूप से उपलब्ध कराया जा रहा है भोजनशाला द्वारा तैयार किया गया भोजन पूर्णतः बिना लहसुन-प्याज के, शुद्ध एवं सात्विक होता है, जो स्वास्थ्य और धर्म दोनों के अनुकूल है। सेवा का समय: प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक सायं 5:00 बजे से सूर्यास्त तक शाम के ऑर्डर 6:00 बजे तक अवश्य दर्ज करवा दें ताकि समय पर भोजन पहुँचाया जा सके।ऑर्डर हेतु संपर्क: 96806 03388 63752 32368 यह सेवा विशेष रूप से उन लोगों के लिए वरदान है जो अस्पतालों में भर्ती मरीजों या वरिष्ठ नागरिकों के लिए घर जैसा जैन भोजन चाहते हैं।श्री प्राज्ञ जैन भोजनशाला की यह पहल समाज में स्वास्थ्य, शुद्धता और सेवा भावना की मिसाल पेश कर रही है।