तहसीलदार ने अत्यधिक वर्षा से प्रभावित स्कूलों का लिया जायजा

बांदनवाड़ा/ भिनाय 29 जुलाई (केकड़ी पत्रिका/चंद्र प्रकाश टेलर) तहसीलदार श्रीमति नीलम राठौड़ ने मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय शिवनगर छछूंदरा ,प्राथमिक विद्यालय रतनपुरा ,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सेदरिया ,उच्च प्राथमिक विद्यालय सरगांव का निरीक्षण कर क्षतिग्रस्त स्कूल भवनों को कंडम घोषित किया।
जीएसएस अध्यक्ष व पूर्व सरपंच हरलाल गुर्जर ने बताया कि मंगलवार को तहसीलदार नीलम राठौड़ ने ग्राम पंचायत छछूंदरा की सभी स्कूलों का निरीक्षण कर राजकीय प्राथमिक विद्यालय शिवनगर व रतनपुरा को पूर्ण बिल्डिंग को कंडम घोषित किया वही राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय छछूंदरा में एक कमरा व शौचालय कंडम घोषित किया । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सेदरिया 5 कक्षा कक्ष मय बरामदा कंडम घोषित किया।
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सरगांव की पुरानी बिल्डिंग को पूर्ण रूप से कंडम घोषित करने का सिफारिश की । इस दौरान पटवारी रवि भाटी उनके साथ थे।