3 August 2025

आसीन्द विधानसभा के 21 विद्यालयो में मरमस्त की राशि 19 लाख स्वीकृत

0
Oplus_16908288

Oplus_16908288

  • शेष विद्यालयों में भी शीघ्र होगी स्वीकृत विधायक साँखला

आसींद 29 जुलाई (केकड़ी पत्रिका/ विजयपाल सिंह राठौड़) राज्य सरकार द्वारा रमसा समसा योजना के अंतर्गत स्थानीय विधायक जब्बर सिंह सांखला के अनुशंसा पर 92 लाख की राशि स्वीकृत हुई| विधायक प्रतिनिधि अनिल सिंह तँवर बताया कि आसीन्द विधानसभा क्षेत्र के मुख्य ब्लॉक शिक्षा कार्यालय आसींद बदनोर हुरड़ा के 21 विद्यालयों के आवश्यक मरम्मत हेतु विधायक जबर सिंह सांखला ने रमसा समसा योजना के अंतर्गत 92 लाख की राशि स्वीकृत करवायी है जो निम्न अनुसार है।

उंखलिया 3 लाख, भोजरास 3 लाख, कँवलियास 3 लाख, अमरतिया 5 लाख, बराठीयों 10 लाख, धनपुरा 3 लाख, थरोदा का गुलाबपुरा 3 लाख, सनोदिया 4 लाख,जिन्द्रास 3 लाख, ब्राह्मणों की सरेरी 4 लाख, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय दौलतगढ़ 5 लाख, कालियास 6 लाख, दातड़ा बांध 6 लाख, नया तालाब का बाड़िया 3 लाख, मोड का निंबाहेड़ा 3 लाख, शहीद खमाण लाल गुर्जर प्रतापपुरा 5 लाख, जीवलिया 5 लाख, बहादुरपुरा 5 लाख, शंकर देव भारती आसींद 5 लाख, आकड़सादा 5 लाख, रघुनाथगढ़ 3 लाख की राशि स्वीकृत हुई।

विधायक जब्बर सिंह सांखला ने बताया कि शेष विद्यालयो के मरम्मत व अतिरिक्त कक्षा कक्ष के निर्माण हेतु राज्य सरकार को प्रस्ताव भिजवा रखे है जिसकी राशि भी स्वीकृत होना शेष है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page