घायल गौमाता की सेवा में कूदी बालाजी गोवंश हेल्पलाइन टीम, शंकर ने नदी पार कर किया उपचार

सावर (अजमेर) 28 जुलाई केकड़ी पत्रिका/ दिलखुश मोटीस ) रविवार को तेज बारिश और दुर्गम रास्तों के बीच बालापुरा गांव में गौसेवा की मिसाल पेश की गई। गांव में दो गोवंश आपस में भिड़ गए, जिसमें एक गाय गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर कोई मदद नहीं थी, लेकिन जैसे ही यह सूचना बालाजी गोवंश हेल्पलाइन टीम तक पहुंची, सेवा के लिए समर्पित योद्धाओं की टोली सक्रिय हो गई।घटना की जानकारी सबसे पहले टीम के सक्रिय प्रहरी सांवरा ने दी।

केकड़ी जिलाध्यक्ष राहुल पारीक ने तत्काल टीम को अलर्ट कर डॉक्टर और साधनों की व्यवस्था का प्रयास किया, लेकिन भारी बारिश के चलते रास्ते अवरुद्ध थे।इसी बीच शंकर निंदरिया पिपलाज से बिना समय गंवाए निकल पड़े। जान जोखिम में डालकर 10 किलोमीटर का सफर तय करते हुए उफनती नदी पार कर घायल गौमाता तक पहुंचे और तत्काल उपचार कर सेवा धर्म निभाया।इस सेवा कार्य में बनवारी और मनीष सहित कई सदस्यों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।बालाजी गोवंश हेल्पलाइन टीम ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि जहां सरकारी तंत्र चुप रहता है, वहां यह टीम सेवा के लिए जान की परवाह किए बिना आगे बढ़ती है।
