सार्वजनिक निर्माण विभाग की आम जनता से अपील

केकड़ी/सावर 28 जुलाई(केकड़ी पत्रिका हंसराज खारोल) ,केकड़ी क्षेत्र में हो रही भारी बारिश के कारण कई सड़कों और पुलियों को भारी नुकसान हुआ है। जिसके कारण केकड़ी विधानसभा क्षेत्र की एक दर्जन से अधिक पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
डाई नदी के अत्यधिक तेज प्रवाह के कारण,पुलियों से पानी के अतिप्रवाह के कारण आम जनता की सुरक्षा के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा संबंधित सड़कों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।
सार्वजनिक निर्माण विभाग खण्ड केकड़ी के अधिशाषी अभियता भीम सिह मीणा ने बताया कि अजगरा-लल्लाई-हिंगोनिया पुलिया,शेरगढ़-जीवनपुरा पुल,शोलिया से डबरेला पुलिया,सरवाड से गोवर्धनपुरा पुलिया,गोवर्धनपुरा से समेलिया पुलिया क्षतिग्रस्त।सापुंदा-हिंगोनिया पुलिया,बोगला-धुंधरी पुलिया,सराणा-टांटोटी पुलिया क्षतिग्रस्त,धुंधरी से पारा पुलिया पर अतिप्रवाह।केकड़ी-जयपुर रोड़ पर धुवालिया पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई।देवलिया खुर्द पुलिया को केकडी-टोडारायसिंह रोड पर नुकसान पहुंचा। अतः आमजन से अपील है कि इन मार्गों पर आवागमन ना करें।