श्रद्धालुओं की आस्था पर कीचड़ का साया: पोकी नाड़ी स्थित खाटू श्याम मंदिर के बाहर भरा गंदा पानी

केकड़ी, 28 जुलाई (केकड़ी पत्रिका/अम्बा लाल गुर्जर) जयपुर रोड पोकी नाड़ी क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर इन दिनों बदहाल व्यवस्था का शिकार बना हुआ है। मंदिर के मुख्य द्वार के बाहर पिछले दो दिनों से करीब एक फीट तक गंदा पानी और कीचड़ जमा है, जिससे मंदिर तक पहुंचना श्रद्धालुओं के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है।
सोमवार को दिन में सैकड़ों कांवड़िए भोलेनाथ का जल चढ़ाने के लिए बीसलपुर से पोकी नाड़ी पहुचेंगे तो उन्हें गंदे कीचड़ और सड़कों पर फैले गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ेगा। श्रद्धालु जहां भक्ति भाव से ओतप्रोत होकर दर्शन को पहुचेंगे, वहीं कीचड़ देख कर उन्हें निराशा हाथ लगेंगी ।
स्थानीय लोगों का कहना है कि नाड़ी की सफाई न होने और निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है। पीछे की तरफ नाड़ी का गंदा कीचड़ सड़कों तक फैल गया है, जिससे राहगीरों, दुकानदारों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
प्रशासन और नगर पालिका पर सवाल जरूर उठेंगे कि नगरपालिका ने अपने आंखे क्यों बंद कर रखी है।श्रद्धालुओं और कांवड़ियों की मांग है कि जल्द से जल्द मंदिर के पास जल निकासी की समुचित व्यवस्था की जाए और पोकी नाड़ी की सफाई कर श्रद्धालुओं को राहत दी जाए, ताकि धार्मिक आस्था के इस पवित्र स्थल की गरिमा बनी रह सके।