शिवालयों में सहस्त्रधारा का हुआ भव्य आयोजन,

अराई 28 जुलाई (केकड़ी पत्रिका/संजीव पाराशर) कस्बे में पवित्र सावन माह के तीसरे सोमवार को आचार्य मोहल्ला, जाट मोहल्ला, व्यास मोहल्ला, मठ, के शिव मंदिरों में रुद्राभिषेक कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ। श्रद्धालुओं ने भाग लिया। शिव भक्तों ने श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ अभिषेक सहस्त्रधारा की। इस अवसर पर महादेव की विशेष पूजा अर्चना की गई तथा देव प्रतिमाओं का मनमोहक श्रृंगार किया गया।
पूरी परिवार के मठ के शिव मंदिर में विद्वान पंडित पंकज शर्मा के सहित कुशल विद्वान विप्रजनों के सानिध्य में विधिवत पूजा अर्चना एवं रुद्री पाठ तथा भगवान के सहस्त्रधारा अभिषेक किया गया। देव प्रतिमाओं का फूलों से अत्यंत आकर्षक श्रंगार किया गया। रंग बिरंगे फूलों से सजी प्रतिमाएं अपनी दिव्यता से और भी मनमोहक लग रही थी। पूजा अर्चना के उपरांत सहस्त्रधारा का पवित्र अनुष्ठान आरंभ हुआ, जिससे पूरा वातावरण को भक्तिमय कर दिया। अनवरत जलधारा से भगवान शिव का अभिषेक किया गया। जिससे मंदिर परिसर में एक अलौकिक उर्जा का संचार हुआ। मंदिर में विराजित सभी देव प्रतिमाओं का फूलों से अत्यंत आकर्षक श्रृंगार किया गया। रंग बिरंगे फूलों से सजी प्रतिमाएं अपने दिव्यता से और भी मनमोहक लग रही थी।
विप्रजनों ने रुद्राष्टाध्यायों के महामंत्रों द्वारा रुद्राभिषेक का अनुष्ठान पूर्ण कराया। सहस्त्रधारा के समापन पर महा आरती कर प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर भवानी शंकर गोस्वामी, शंकर पुरी, बनवारी पुरी, राजूमाली, शिव जी माली, मुकेश गोस्वामी, राजेंद्र गोस्वामी, सहित कई श्रद्धालु मौजूद थे।