31 July 2025

शहीद रामकरण राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

0
IMG-20250728-WA0010

अराई 28 जुलाई (केकड़ी पत्रिका/संजीव पाराशर) मुख्यमंत्री हरियालो राजस्थान अभियान के तहत “एक पेड़ मां के नाम” कार्यकम में कुचामन के शहीद रामकरण थाकन राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य मूलदेव भानु की उपस्थिति में हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, जिसमें विलुप्त हो रही दुर्लभ प्रजाति के पौधों में खेजड़ी और आयुर्वेदिक दवाइयां बनने वाले पौधों में अर्जुन के पौधे के साथ साथ सबसे ज्यादा आक्सीजन देने वाले पौधों में पारस पीपल के पौधे और सबसे महंगी लकड़ी के पौधों में सागवान के पौधे लगाने का आयोजन किया गया,।

विद्यालय परिसर और राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय परिसर में पौधरोपण किया गया, जिसमें विद्यार्थियों, ग्राम पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी श्याम मुरारी रांकावत, वरिष्ठ लिपिक राम प्रकाश धाकड़, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता माया चौहान,सुमन देवी, अध्यापक चुनाराम, अनिता बाई,श्रवण राम कड़वा, प्रदीप कुमार,प्रेम देवी,अन्जू मुडेल, निशा काला के साथ साथ ग्राम पंचायत के वरिष्ठजनों में जसाराम थाकन,केलास चन्द थाकन, पुरुषोत्तम थाकन, गोपीराम थाकन, उगमाराम थाकन, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के चिकित्सा प्रभारी डॉ नितेश कुमार लखारा,पंचायत समिति परबतसर की राजकीय भवन निरीक्षण समिति के रुपाराम धुण,(महिला एवं बाल विकास विभाग, परबतसर) श्री मदनाराम कनिष्ठ अभियंता, सार्वजनिक विभाग, परबतसर के द्वारा संयुक्त रूप से वृक्षारोपण कार्य किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम के लिए श्रमदान से खड्डे खोदकर, उनमें आज़ वृक्षारोपण कार्य किया गया, प्रधानाचार्य श्री मूलदेव भानु ने सभी पौधों की भावी निगरानी व सुरक्षा के लिए , सभी की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु बालिकाओं को सभी पौधों की परिविश के लिए अलग अलग पौधों का बंटवारा करते हुए, पानी पिलाने व आगामी सुरक्षा को विभाजित किया गया। सभी उपस्थिति गणमान्य नागरिकों ने लगाए गए पौधों की सुरक्षा के साथ साथ, हरनावा पट्टी परिक्षेत्र में अधिक से अधिक वृक्षारोपण कार्य करने की सहमति दर्शायी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page