31 July 2025

राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में हरियालो राजस्थान अभियान के तहत सघन पौधारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

0
IMG-20250728-WA0015

केकड़ी 28 जुलाई (केकड़ी पत्रिका/अम्बा लाल गुर्जर) शहर के महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में हरियालो राजस्थान अभियान के तहत सघन पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन प्राचार्य चेतन जी रैगर ने पौधारोपण के साथ किया।उन्होंने पारिस्थितिकी संतुलन बनाए रखने और जलवायु परिवर्तन से निपटने में पेड़ो के महत्व पर प्रकाश डाला।

प्राचार्य ने बताया कि पौधारोपण कार्यक्रम हमारी पीढ़ी और आने वाली पीढ़ियों के लिए स्थायी भविष्य बनाने की दिशा में एक कदम है ।कार्यक्रम को लेकर उत्साहित छात्रों ने फलदार वृक्षों एवं फूलों वाले पौधों का रोपण किय। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी तनु बसवाल ने बताया कि पर्यावरण की रक्षा में पेड़ो के महत्व पर विद्यार्थियों को जागरूक किया गया।

एनएसएस स्वयंसेवकों ने पौधों की देखभाल करने एवं उनकी वृद्धि सुनिश्चित करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में डॉ. नीता चौहान, ज्योति मीना,माया पारीक ,शहजाद अली, अधिराजसिंह, मनोज कुमार ढाका आदि संकाय सदस्यों ने भी सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page