प्रत्येक भाजपा का कार्यकर्ता एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के लिए संकल्पित

अराई/किशनगढ़ 28 जुलाई केकड़ी पत्रिका/संजीव पाराशर) भारत सरकार की पहल ‘ एक भारत श्रेष्ठ भारत’ में विभिन्न राज्यों के रह रहे प्रवासी मजदूर, व्यापारी व उद्यमी तथा अध्ययनरत छात्र – छात्राओं आदि के बीच आपसी समझ- संपर्क व बातचीत से सांस्कृतिक व शैक्षिक आदान-प्रदान,भाषा व परंपराओं का विकास तथा पर्यटन आदि को बढ़ावा देते हुए भारत की विविधता में एकता की भावना को मजबूत करने के लिए क्षैत्र की भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता भी एकजुटता के सेतु का काम करेंगे ।
गुजरात के एकता नगर में स्थित स्टैचू ऑफ यूनिटी के रूप में प्रतिस्थापित दुनिया की सबसे बड़ी लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की दिव्य प्रतिमा को नमन कर एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के लिए संकल्पित होकर लौटे अजमेर शहर जिले के संयोजक भाजपा नेता महेंद्र पाटनी ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सरदार पटेल की जन्म जयंती 31 अक्टूबर 2015 को आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस में देश के विभिन्न राज्यों में रह रहे अंतरराज्यीय प्रवासियों में भाषा, साहित्य, भोजन, त्योहारो, संस्कृतिक कार्यक्रमों तथा पर्यटन आदि से जोड़ने तथा आपसी बातचीत व समझ से सभी के एकजुटता के लिए एक भारत श्रेष्ठ भारत की अवधारणा प्रतिपादित की गई थी ।
अभियान के जिला संयोजक पाटनी ने बताया कि प्रदेश व जिला भाजपा के निर्देशानुसार शीघ्र ही वें भाजपाई टीम व सहयोगी संयोजकों के नेतृत्व में अपने एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के तहत अजमेर शहर जिले के अंतर्गत अजमेर उत्तर व दक्षिण तथा किशनगढ़ आदि तीनों विधानसभा क्षेत्रों में विशेष कार्य योजना बनाकर जिले में रह रहे अन्य प्रदेशों के प्रवासियों से संपर्क कर लघु भारत के दर्शन करेंगे ।