जन विकास संस्थान की मासिक बैठक आयोजित।

अराई 28 जुलाई (केकड़ी पत्रिका/संजीव पाराशर) जन विकास संस्थान के निदेशक भंवर लाल टेलर संस्थान तिलोनिया की मासिक बैठक में सभी ग्राम स्तरीय व संस्था स्तर पर कार्य कर्ताओ ने बैठक में निर्णय लिया कि पंचायत ग्रामीण क्षेत्र में विकास कार्य करने मे अहम् भूमिका निभाती है। लेकिन परंतु छोटे गांवों के समुदाय, ग्राम सभाओं में अपनी सक्रीय भूमिका नहीं निभातें है ।जिससे सरकारी ग्रामीण योजनाओं, एवं GPDP का लाभ नहीं मिल पाता क्यों कि उनके गांवो का एक्शन प्लान ग्राम सभाओं में नहीं आता वे छोटे गांव विकास की कड़ी से छूट जाते हैं।
संस्था ने इन छोटे गांवों के लिए निर्णय लिया कि ग्राम स्तरीय ग्राम विकास समितियों का गठन करेगी ओर इन समितियों के माध्यम से ग्रामसभाओं में लोगों की भागेदारी सुनिश्चित करवानें के लिए जन जाग्रति लायेगी ।यह संस्था सिलोरा ब्लॉक में दस गांवों में जागरूकता अभियान के रूप में कार्य करेगी ।
इन गांवो का एक मंच का गठन किया जाएगा,जो स्थानीय प्रशासन के साथ जुड़कर काम करेगा। यह मंच प्रशासन के ब्लॉक एवं जिला स्तरीय बैठको में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेगा और लोगों की समस्याओं की जानकारी से अवगत करायेंगे व निदान करवाने के लिए आग्रह करेंगे।