आशीष सांड़ के जन्मदिन पर मानवता की मिसाल,विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर

बिजयनगर 28 जुलाई (केकड़ी पत्रिका,/ तरनदीप सिंह) समाजसेवा और मानवता के प्रति समर्पण का अनुपम उदाहरण पेश करते हुए नगर के सक्रिय समाजसेवी,उद्योगपति आशीष सांड़ पूर्व जिला कोषाध्यक्ष भाजपा अजमेर देहात के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में 31 जुलाई, बुधवार को प्रातः 9 बजे से पी के वी हॉस्पिटल विजयनगर के संयुक्त तत्वावधान में एक विशाल निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन होटल एन चंद्रा पैलेस में किया जाएगा।
इस विशेष सेवा शिविर में निम्न सेवाएं निशुल्क प्रदान की जाएंगी: नेत्र रोगियों के लिए नि:शुल्क ऑपरेशन की सुविधा,दो दिन की निःशुल्क दवाइयां, शुगर व बीपी की नि:शुल्क जांच ,विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परामर्श शिविर का उद्देश्य ज़रूरतमंद मरीजों को एक ही स्थान पर समुचित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। यह आयोजन न केवल एक जन्मदिवस उत्सव है, बल्कि समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाने की सशक्त पहल भी है।नगरवासियों से आग्रह किया गया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस शिविर में उपस्थित होकर इसका लाभ उठाएं और इस मानवीय प्रयास को सफल बनाएं।तथा लहरिया का कार्यक्रम भी किया जाएगा जिसमें लहरिया क्वीन, रैंप वॉक व डांस का आयोजन भी होगा ।जिसमें प्रथम 3100,द्वितीय 2100,तृतीय 1100 रुपए के इनाम भी दिए जाएंगे।