अग्रसेन मंडल कायॅकारणी सदस्यो की एक बैठक सम्पन्न

बिजयनगर 28 जुलाई (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह ) अग्रवाल समाज की अग्रसेन मंडल कायॅकारणी सदस्यो की एक बैठक शाम को 7 बजे श्री अग्रसेन भवन पर आयोजित की गई जिसमे आगामी श्री अग्रसेन जयंती मनाने बाबत चर्चा की गई वह साथ ही श्री अग्रसेन शिक्षण संस्थान हेतु वह अन्य विषय पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया ।
बैठक में सर्व सहमती से प्रस्ताव लिया गया की श्रीअग्रसेन जयन्ती वाले दिन सुबह प्रभात फेरी ऊसके बाद हवन फिर सामुहिक भोजन , सायंकाल चार बजे शोभायात्रा ऊसके बाद आम सभा होगीबैठक के अंत में अग्रसेन मंडल के अध्यक्ष विजय बिंदल ने सभी का आभार प्रकट किया।