हरियाली तीज पर मोटालाव में कल्प वृक्ष का रोपण

कुशायता, 27 जुलाई (केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के क्षेत्र के निकटवर्ती ग्राम मोटालाव में हरियाली तीज के पावन अवसर शिवजी के स्थान पर पर्यावरण संरक्षण की भावना से प्रेरित होकर कल्प वृक्ष के पौधों का जोड़ा लगाया गया है | इस अवसर पर ग्रामवासियों ने एकत्रित होकर सामूहिक रूप से पोधा रोपण कर हरियाली का संदेश दिया गया है।
हरियाली तीज के दिन जिसमें श्री जगदीश प्रसाद जी चौधरी रामेश्वर जी चौधरी रामलाल जी चौधरी महावीर जी चौधरी भानु प्रताप सिंह सत्यनारायण जाट रामधन भील यह सभी ग्रामवासी उपस्थित थे| ग्रामवासियों ने इस अवसर को शुभ मानते हुए आने वाले पीढियों के लिए पर्यावरण की रक्षा के संकल्प लिया गया है|