हरियाली तीज पर आवासन मंडल ने पौधारोपण एवं पौधा वितरण कार्यक्रम किया आयोजित

किशनगढ़ 27 जुलाई केकड़ी पत्रिका/संजीव पाराशर) हरियाली तीज के पावन अवसर पर पर्यावरण संरक्षण को प्रोत्साहित करने हेतु आवासन मंडल खंड अजमेर द्वारा मिशन हरियालो राजस्थान के तहत किशनगढ़ हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में पौधारोपण एवं निःशुल्क पौधावितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इनकी गरिमामय उपस्थिति रही
यह कार्यक्रम आवासीय अभियंता दीपक कौशिक के निर्देशन एवं किशनगढ़ प्रभारी जेईएन निलेश कुमार सैनी की उपस्थिति में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर हाउसिंग बोर्ड विकास समिति के अध्यक्ष चैन सिंह मेडास ,शतविभा सतीश पाराशर भाजपा सहसंयोजक शहर जिला अजमेर सतीश पाराशर,भवानी सिंह, करण सिंह, दिलीप सिंह, रंजन सिंह,राम प्रसाद जाजोरिया,सुरेंद्र टेलर, महेश शर्मा, राजू एवं कॉलोनी वासियों, विभागीय अधिकारियों,कर्मचारियों एवं पर्यावरण प्रेमियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
किया पौधरोपण और वितरण
कार्यक्रम के तहत लगभग 55 पौधे लगाए गए तथा 350 से अधिक पौधों का निःशुल्क वितरण आमजन को किया गया।अभियंता दीपक कौशिक ने इसे पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सशक्त पहल बताया और आमजन से पौधों की नियमित देखभाल करने का आह्वान किया।जेईएन निलेश कुमार सैनी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ एवं हरित पर्यावरण मिल सके।