हरियाली तीज पर अराई में वृक्षारोपण, लगाए गए 2600 पौधे

अराई 27 जुलाई (केकड़ी पत्रिका/संजीव पाराशर) हरियाला राजस्थान अभियान के तहत हरियाली तीज के अवसर पर पंचायत समिति अराई में ब्लॉक स्तरीय वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। तहसीलदार हरीराम, विकास अधिकारी शिवदान सिंह, एसएचओ भोपाल सिंह, सहायक विकास अधिकारी दौलत सिंह राठौड़ के सानिध्य में चारागाह विकास कार्यस्थल पर 2600 पौधे लगाए गए। पौधों का पोर्टल पर जियो टैगिंग का कार्य भी पूर्ण किया गया।
तहसीलदार हरिराम ने कहा कि हरियाला राजस्थान अभियान का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ हरियाली बढ़ाना है। उन्होंने ग्रामीणों से पौधों की देखरेख एवं संरक्षण में सहयोग की अपील की। विकास अधिकारी शिवदान सिंह ने कहा कि पेड़-पौधे हमारे जीवन का आधार हैं और प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पौधा लगाकर उसका संरक्षण करना चाहिए। सहायक विकास अधिकारी दौलत सिंह राठौड़ ने बताया कि लगाए गए पौधों की नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी तथा जियो टैगिंग के माध्यम से उनकी प्रगति पर नजर रखी जाएगी।
एसएचओ भोपाल सिंह ने कहा कि इससे न केवल पर्यावरण शुद्ध रहेगा बल्कि भविष्य में ग्रामीण क्षेत्रों में हरियाली और छांव भी बढ़ेगी। कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने स्वयं भी पौधे लगाए और लोगों को पौधों की देखभाल के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर कनिष्ठ अभियंता माधुरी जैन, ग्राम विकास अधिकारी सुरेश चौधरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष शिवरतन सिंह, महामंत्री जतन चौधरी, मेट रोहित गौड़, जीतू माली, साँवरा कुम्हार, मदन लाल आचार्य सहित ग्राम पंचायत स्तर के जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।