हरियाणा तीज पर सघन वृक्षारोपण

आसींद 27 जुलाई (केकड़ी पत्रिका/विजयपाल सिंह राठौड़)आसींद उपखंड के ग्राम मान सिंह जी का खेड़ा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में हरियाली तीज के अवसर पर रविवार को सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम- अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक प्रारभिक शिक्षा और अधिकारी लोकेश कुमार शर्मा कें सानिध्य में किया गया ।
प्रधानाध्यापक्र जगदीश चंद्र स्वर्णकार ने बताया कि रविवार को प्रातः 7:30 बजे से 9:30 बजे तके प्रत्येक शिक्षक द्वारा 11 पौधे लगाते हुए कुल 101 पौधे लगाए गए एवं लगाए गए पौधों की जिओ टेकिंग भी की जा रही है।
अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक् प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय के उद्यानों एवं हाल ही में विद्यालय में वाटर हार्वेस्टिंगका भी निरीक्षण किया विद्यालय की शिक्षिकाओं को बालिका सुरक्षा के सम्बंध में भी निर्देश दिए गए। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।