सादगी से मनाया जन्मदिन, दिया पर्यावरण संरक्षण का अनूठा संदेश

बिजयनगर 27 जुलाई (केकड़ी पत्रिका/ तरनदीप सिंह) वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान जब समूचा विश्व एक भयावह संकट से गुजर रहा था, तब ऑक्सीजन की भारी कमी के चलते अनगिनत जीवन संकट में पड़ गए। इसका मूल कारण पेड़-पौधों की अंधाधुंध कटाई और घटते वन क्षेत्र रहे। लेकिन इसी विकट समय में कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने न केवल इस संकट को समझा, बल्कि इससे सीख लेकर समाज को एक नई दिशा देने का कार्य किया।ऐसी ही एक प्रेरणादायक पहल की है आदित्य ग्रुप लामाना ने। इस समूह ने अपने सुपुत्र आदित्य के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में इसे भव्य रूप से मनाने की बजाय पर्यावरण संरक्षण को समर्पित कर एक मिसाल कायम की है।

उन्होंने ब्यावर केंद्रीय कारागृह परिसर में करीब 700 पौधे लगाकर पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया।पौधारोपण की यह प्रक्रिया साधारण नहीं थी। इन पौधों को आधुनिक ड्रॉप इरिगेशन तकनीक (बूँद-बूँद सिंचाई प्रणाली) से सींचा जा रहा है, जिससे वे शीघ्र विकसित होंगे और कम जल संसाधन में भी जीवित रह सकेंगे। यह तकनीक विशेष रूप से राजस्थान जैसे शुष्क क्षेत्रों में अत्यंत उपयोगी सिद्ध हो रही है।आदित्य ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर दीपक झवर एवं नंदिता झवर ने इस अवसर पर बताया कि उन्हें इस पहल की प्रेरणा भारत विकास परिषद से प्राप्त हुई। उनका उद्देश्य केवल एक जन्मदिन मनाना नहीं था, बल्कि यह अवसर समाज और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक सकारात्मक संदेश देने का माध्यम बन सके, यही उनकी प्राथमिकता रही।इतना ही नहीं, झवर दंपती स्वयं भी प्रकृति प्रेमी हैं और समय-समय पर विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान देते आए हैं। उन्होंने कई ऐसे फलदार पेड़ लगाए हैं, जो न केवल हरियाली बढ़ा रहे हैं बल्कि पक्षियों को भोजन भी उपलब्ध करवा रहे हैं। इस विशेष वन क्षेत्र को उन्होंने ‘संघन वन’ का नाम दिया है, जो आज पक्षियों और छोटे जीवों का आश्रय स्थल बन गया है।इस अनूठी पहल से यह स्पष्ट होता है कि यदि हर व्यक्ति अपने जीवन के खास अवसरों को प्रकृति को समर्पित करे, तो पर्यावरण संरक्षण कोई दूर का सपना नहीं रहेगा। दीपक झवर और नंदिता झवर जैसे नागरिकों के प्रयास निश्चित रूप से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने वाले हैं।आइए, हम सब मिलकर इस मुहिम से प्रेरणा लें और अपने हर उत्सव को प्रकृति के नाम करें। इस मौके पर भारत विकास प्रांतीय पर्यावरण प्रभारी रेखा जैन अध्यक्ष सतीश सर्राफ सचिव विकास जी गर्ग इस अवसर पर भारत विकास परिषद नेताजी सुभाष शाखा के अध्यक्ष टिकम चंद गोयल एवं अन्य कार्यकारिणी सदस्य भी उपस्थित रहे l लघु उद्योग भारती से प्रकाश अंबुरे एवं अजय खण्डेलवाल अमर चंद मुंद्रा, प्रशांत पाबु वाल , अजय सोमानी, अशोक मेवाड़ा, अनुज खण्डेलवाल, संदीप नाहटा, अनिल भराडीया, पवन जैन, अंजना मुन्द्रा, रेखा सोमानी,