1 August 2025

वैष्णव बैरागी महासभा विकास समिति का प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न

0
Screenshot_2025-07-27-17-15-02-55_7352322957d4404136654ef4adb64504
  • विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं भी हुई आयोजित

केकड़ी 27 जुलाई (केकड़ी पत्रिका) वैष्णव बैरागी महासभा विकास समिति केकड़ी के तत्वावधान में रविवार को ब्यावर रोड़ स्थित केकडाधीश बालाजी मन्दिर परिसर में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।  समारोह में अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्यामसुन्दर नरहरियानंदी मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। युवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तम वैष्णव, कार्यकारी अध्यक्ष विष्णु प्रसाद वैष्णव एवं वैष्णव छात्रावास अजमेर के अध्यक्ष सुभाष वैष्णव विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय महासचिव बिरदीचन्द वैष्णव ने समारोह की अध्यक्षता की। संरक्षक बजरंगदास वैष्णव सांकरिया, अध्यक्ष गोपाललाल वैष्णव रणजीतपुरा, सचिव कैलाशचन्द वैष्णव एवं नारायणलाल वैष्णव कंवरपुरा भी मंचासीन रहे। समारोह का प्रारम्भ अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया।

ये प्रतिभाएं हुई सम्मानित

प्रतिभा सम्मान समारोह में राजकीय सेवा में नवीन नियुक्ति पर सरोज कुमारी वैष्णव मालपुरा, मंजू कुमारी वैष्णव शाहपुरा, शिवप्रसाद वैष्णव इंदोली, आधार हाउसिंग फाइनेंस अजमेर में ब्रांच क्रेडिट मैनेजर बनने पर आशीष वैष्णव केकड़ी, एचडीबी फाइनेंशल सर्विसेज दुर्गापुरा जयपुर में सीनियर सेल्स मैनेजर बनने पर सुनील वैष्णव कंवरपुरा, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक बोर्ड परीक्षाओं में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने पर छवि वैष्णव बहेड़ा, एकता वैष्णव लाम्बा कलां, आयुष वैष्णव तसवारिया, हरीश बैरागी भराई, आशीष कुमार वैष्णव स्यार, नेहा वैष्णव केकड़ी, अवधेश वैष्णव सापुन्दा एवं तरुण कुमार वैष्णव मेहरुकलां को माला पहनाकर व स्मृति चिह्न एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

खेलकूद में दिखाया उत्साह

वैष्णव युवा महासभा केकड़ी के प्रवक्ता दिनेश कुमार वैष्णव ने बताया कि इस अवसर पर शारीरिक शिक्षक अभिषेक वैष्णव नासिरदा के नेतृत्व में कुर्सी दौड़, गुब्बारा फोड़ एवं रस्साकस्सी सहित विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिसमें कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता के महिला वर्ग में पूजा प्रथम, प्रेम देवी द्वितीय, पुरुष वर्ग में पप्पू प्रथम, भैरू दास द्वितीय, बाल वर्ग में राघव वैष्णव प्रथम, अभिनव द्वितीय, गुब्बारा फोड़ प्रतियोगिता में अश्विनी प्रथम और अभिनव द्वितीय, रस्साकस्सी प्रतियोगिता के महिला वर्ग में रानी लक्ष्मीबाई दल व पुरुष वर्ग में भगतसिंह दल विजेता रहे। सभी सफल प्रतिभागियों को पारितोषिक प्रदान किया गया। 

सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी हुआ आयोजन

इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें यशस्वी, मनस्वी, सुनिता एवं हेमा ने अपनी प्रस्तुतियां दी। इस दौरान भजन संध्या का आयोजन भी हुआ, जिसमें गीतों व भजनों पर महिलाएं एक-दूसरे पर पुष्प वर्षा कर झूमती रही। सुनिता वैष्णव ने ‘लाल लंगोटे वाला’, सीता देवी वैष्णव ने ‘छम-छम नाचे देखो वीर हनुमाना’, संजू देवी वैष्णव ने ‘गोकुल की हर गली में’, गीता देवी वैष्णव ने ‘नैना नीचा कर ले’, पूजा देवी ने ‘हवा में उड़ता जाए रे मेरा राम दुलारा’ एवं राधा देवी ने ‘शंकर के मन भाय रही काशी’ आदि भजनों पर अपनी प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ.विष्णुप्रसाद वैष्णव एवं परमेश्वर टीलावत ने किया। अध्यक्ष गोपाललाल वैष्णव ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। अन्त में सचिव कैलाश चन्द वैष्णव ने आभार व्यक्त किया। कोषाध्यक्ष महावीर प्रसाद वैष्णव ने आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। इस दौरान मुकेश वैष्णव पीपलाज, श्रीराम वैष्णव, मयंक वैष्णव मेहरुकलां, चन्द्रप्रकाश वैष्णव नासिरदा, अमित वैष्णव, मनोज वैष्णव, सुरेन्द्र वैष्णव एवं तेजमल वैष्णव का भी विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page