विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति बिजयनगर की तरफ से लहरिया प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

बिजयनगर 27 जुलाई (केकड़ी पत्रिका/ तरनदीप सिंह,) विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति बिजयनगर की तरफ से लहरिया प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम लड्डू गोपाल जी का माल्या अर्पण कर दीप प्रजुलते कर गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई ।
गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शरुआत
गणेश वंदना में इंदु बाला सुखवाल प्रियंका शर्मा रंजन शर्मा सुमित्रा जी शर्मा प्रियंका शर्मा सुमन जी जैन कीर्ति वाला व्यास पूजा योगी के द्वारा गणेश वंदना की गईवा उसके पश्चात सभी आए हुए मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष अनीता मेवाड़ा भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मुकेश कंवर सविता सांड प्रतिभा सुखवाल सीता गुर्जर मंजू सोनी सुमन बुआ जी का माला वा दुपट्टा पहनकर सम्मान किया गया ।
विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
सके बाद नृत्य प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जिसमें सभी महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया नृत्य प्रतियोगिता में सुमन कंवर को पहले प्राइस वा खुशी कंवर सतना को सेकंड प्राइस दिया गया इसके पश्चात रैंप वॉक का आयोजन किया गया जिसमें जज शालिनी जी शर्मा प्रियदर्शनी राजपुरोहित जी रही उनका भी माला व दुपट्टा पहन कर स्वागत किया गया ।रैंप वॉक में सुनीता जी फर्स्ट नंबर पर रही ममता टांक सेकंड नंबर पर रही उसके पश्चात लहरिया क्वीन की घोषणा हुई
प्रतिभा रही लहरिया क्वीन
प्रतिभा जी सुखवाल लहरिया क्वीन रही जिसमें इंदु वाला व्यास प्रियंका जी शर्मा, कीर्ति व्यास, पूजा योगी, चंद्रकांता शर्मा, सुमित्रा जी, सुमन जैन, रिंकू सेन, ममता सोनी, रंजना शर्मा, द्रौपदी आगिवाल, दीपिका आगिवाल, ममता राका, नंदिनी सेन, सीमा, ज्योति मेवाड़ा, सुनीता पारिख, लीला लोहार, बर्खा शर्मा, पुष्पा शर्मा, सुनीता जी, मंजू गुर्जर, शांति, कुमार, तारा लोहार, सुशीला भाभी, मनभर, दुर्गेश नंदिनी, मधु लोहार, मधु राका, लीला लोहार, कल्पना शर्मा, आशा शर्मा, सविता सेन, वंदना शर्मा, सीमा सेन, शीतल भारद्वाज, रूपल कुमावत, दक्ष सिखवाल, आदित्य सिखवाल वह महिलाओं की संख्या 150 उपस्थिति रही ।
