1 August 2025
IMG-20250727-WA0007

बिजयनगर 27 (केकड़ी पत्रिका/ तरनदीप सिंह) शिखरानी के बूथ संख्या 179 (शिखरानी) में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम रविवार भाजपा रामगढ़ के शक्ति केंद्र शिखरानी पर बूथ संख्या 179 पर शक्ति केंद्र प्रभारी सद्दीक मोहम्मद के सानिध्य में मन कि बात का कार्यक्रम आयोजित किया।

राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोने वाला यह कार्यक्रम सामाजिक चेतना का ऐसा सशक्त माध्यम बन चुका है, जिसे माननीय प्रधानमंत्री ने घर-घर और जन-जन तक पहुंचाया है। यह कार्यक्रम सदैव हम सभी को राष्ट्रहित में अपने कर्तव्यों के निर्वहन की प्रेरणा, समाज के प्रति उत्तरदायित्व का बोध, एवं राष्ट्र निर्माण में सक्रिय सहभागी बनने का मार्ग प्रशस्त करता है। कार्यक्रम में भाजपा नेता परम दयाल सिंह राठौड़, तिरंगा रेली यात्रा संयोजक विष्णु प्रसाद सैन, एस.सी. मोर्चा रामगढ़ मंडल अध्यक्ष टीकम चंद मेघवंशी, दिनेश चंदेल, हरिकिशन गुर्जर, प्रदीप सोनी, सांवरलाल जोशी, रामस्वरूप साहू, ब्रम्हा लाला बैरवा, धर्म लाला भील आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page