तेज बहाव के बीच भी नहीं चेत रहे लोग,लसाडिया बांध की चादर चलने से फिर डाई नदी में उफान, सरपंच ने दी चेतावनी
जूनिया 27 जुलाई (केकड़ी पत्रिका/ अम्बा लाल गुर्जर) निकटवर्ती लसाडिया बांध ओवरफ्लो, डाई नदी में तीन फीट तक पानीजूनिया क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते लसाडिया बांध भरकर ओवरफ्लो हो चुका है। बांध की चादर लौटने से डाई नदी में तेज बहाव शुरू हो गया है, जिससे नदी का जलस्तर बढ़कर करीब 3 फीट तक पहुंच गया है। इसके चलते संपर्क मार्गों पर आवाजाही पूरी तरह से खतरे में पड़ गई है।
प्रशासन ने रास्ता बंद कर कांटों की बाड़ लगाई
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पंचायत प्रशासन ने कांटेदार बाड़ लगाकर नदी के संपर्क मार्ग को बंद कर दिया है। इसके साथ ही लगातार चेतावनियां जारी की जा रही हैं कि कोई भी व्यक्ति जल प्रवाह क्षेत्र की ओर न जाए।
चेतावनी के बावजूद सेल्फी और रील्स के लिए जोखिम
प्रशासन की चेतावनियों के बावजूद कुछ लोग सोशल मीडिया के लिए रील्स और सेल्फी बनाने की चाह में जान जोखिम में डाल रहे हैं। ऐसे लोग नदी के तेज बहाव वाले क्षेत्र तक पहुंच रहे हैं, जो कि बेहद खतरनाक और जानलेवा साबित हो सकता है।
सरपंच ने की अपील:
“छोटी सी लापरवाही बन सकती है हादसे का कारण”ग्राम पंचायत नायकी के सरपंच लाभचन्द बलाई ने लोगों से विशेष अपील करते हुए कहा,> “वर्तमान हालात बेहद संवेदनशील हैं। कृपया बहाव क्षेत्र में न जाएं और न ही रास्ता पार करने की कोशिश करें। आपकी छोटी सी लापरवाही किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती है। सावधानी ही सुरक्षा है।”
प्रशासन की आमजन से अपील
प्रशासन ने भी मौसम की गंभीरता को देखते हुए आमजन से अपील की है कि जब तक स्थिति सामान्य नहीं होती, घर पर ही रहें और पानी से भरे रास्तों से परहेज करें। किसी भी आपात स्थिति में तुरंत स्थानीय प्रशासन या आपदा राहत दल से संपर्क करें।
यह खबर ग्रामीणों और राहगीरों के लिए एक चेतावनी और जागरूकता संदेश है कि प्राकृतिक आपदाओं के समय लापरवाही जीवन के लिए खतरा बन सकती है।